2014-03-14 14:04:17

ईसाई पुरोहित पुरस्कृत


पणजी, शुक्रवार 14 मार्च, 2014 (उकान) गोवा के फादर फ्राँसिस दि ब्रिटो बाईबल का मराठी में अनुवाद करने के लिये राष्ट्रीय पुरस्कृत किये जायेंगे।
दिल्ली के रविन्द्र भवन में साहित्य अकाडमी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।
समिति की अध्यक्षता करते हुए विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने जिन 23 किताबों को साहित्य के लिये अनुवाद के पुरस्कृत करने की घोषणा की उसमें लेखक, पत्रकार और पर्यावरण संबंधी समाजसेवी फादर फ्राँसिस की पुस्तक को भी शामिल किया गया है।
फादर फ्राँसिस ने द न्यू टेस्टामेंट का अनुवाद मराठी में किया है जिसका शीर्षक है ‘नया क़रार’।
अगस्त माह में होने वाले एक विशेष कार्यक्रम में अनुवादकों और साहित्य के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने लेखकों को पुरस्कृत किया जायेगा।
पुरस्कार स्वरूप व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये और एक प्रशस्तिपत्र दी जाती है। मालूम हो कि 71 वर्षीय पुरोहित फादर ब्रिटो वसई धर्मप्राँत में कार्यरत है जो ‘सुवर्था’ या सुसमाचार नामक एक मासिक के संपादक हैं।
फादर ब्रिटो ने शांति सद्भाव, न्याय क्षमा और भाईचारा जैसे विषयों पर भी कई लेख स्थानीय समाचार पत्रों में छपवा चुका हैं।
फादर ब्रिटी ईसाई धर्म के अलावा, हिन्दु, बौद्ध, जैन, इस्लाम आदि धर्मों के भी ज्ञाता हैं और इस क्षेत्र में अन्तरधार्मिक वार्ता सेमिनार, कार्यशाला और गोष्ठियों का आयोजन कराते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.