2014-03-11 11:50:14

बैंगलोरः पुरोहित की हत्या में दो और का नारको टेस्ट


बैंगलोर, 11 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): इन्डियन एक्प्रेस दैनिक समाचार के हवाले से ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि कर्नाटक में पुलिस ने 11 महीने पहले हुई काथलिक गुरुकुल प्राचार्य की हत्या के मामले में, विगत सप्ताह, दो और पुरोहितों को नारको टेस्ट के लिये भेजा।

बैंगलोर स्थित सन्त जोसफ परमधर्मपीठीय काथलिक गुरुकुल में 11 माहों पूर्व, पहली अप्रैल सन् 2013 को, 64 वर्षीय प्राचार्य फादर के.जे. थॉमस का रक्तरंजित शव उनके कमरे में पाया गया था।

पुलिस ने कहा कि वह फादर सेबेस्टियन पेरियान्ना और फादर लूर्द पर किये नारको टेस्स के परिणाम की प्रतीक्षा कर रही है।

विगत अगस्त माह में पुलिस ने गुरुकुल के मुख़्तार फादर पैट्रिक ज़ेवियर का भी नारको टेस्ट किया था।

पुलिस का यह भी दावा है कि हत्या की रात पाँच पुरोहित गुरुकुल में मौजूद थे जबकि, इसके विपरीत, प्रारम्भिक रिपोर्ट में कहा गया था कि उस समय केवल फादर पैट्रिक ज़ेवियर गुरुकुल में उपस्थित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.