2014-03-05 11:52:21

रोमः मोनदादोरी ने की सन्त पापा पर साप्ताहिक पत्रिका प्रकाशन की घोषणा


रोम, 05 मार्च सन् 2014 (एपी): इटली में पुस्तकों एवं पत्रिकाओं की सबसे बड़ी प्रकाशन कम्पनी "मोनदादोरी" ने सोमवार को घोषणा की कि विगत एक वर्ष से सम्पूर्ण विश्व में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्षीय प्रेरितिक मिशन से पड़े प्रभाव के मद्देनज़र उसने सन्त पापा फ्राँसिस पर एक साप्ताहिक पत्रिका के प्रकाशन का निर्णय लिया है।

"इल मियो पापा" शीर्षक के अन्तर्गत, रोम के धर्माध्यक्ष तथा सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा पर बुधवार पाँच मार्च से यह साप्ताहिक जारी हो रही है। प्रकाशन के पहले दिन तीन लाख पत्रिकाएं न्यूज़ स्टैण्ड्स पर जारी की गई हैं।

सोमवार को एक पत्रकार सम्मेलन में नई पत्रिका की घोषणा करते हुए इसके सम्पादक आल्दो विताली ने कहा, "कलीसिया के परमाध्यक्ष की प्रेरितिक गतिविधियों एवं उनके शब्दों को अन्यों में बाँटने का विचार सन्त पापा के प्रति दिन ब दिन लोगों में बढ़ती रुचि है। सन्त पापा फ्राँसिस की परमाध्यक्षीय नियुक्ति ने लोगों में नैतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक विषयों पर रुचि को प्रेरित किया है।"

उन्होंने कहा, "वास्तव में मौजूदा सन्त पापा ने अपनी सहानुभूति, अपनी सादगी और सरलता तथा साथ ही अपने साहस एवं शक्ति से, विश्वासियों एवं ग़ैरविश्वासियों, सभी का दिल जीत लिया है।"

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नई पत्रिका पढ़ने में आसान होगी क्योंकि इसका लेआऊट रंगीन होने के साथ साथ तस्वीरों से भरा, सकारात्मक एवं लोकप्रिय होगा। इसमें प्रतिष्ठित लोगों के साथ सन्त पापा की मुलाकातों, उनके साप्ताहिक आम दर्शन समारोहों, रविवारीय देवदूत प्रार्थना के अवसर पर दिये जाने वाले सन्देश तथा विभिन्न पल्लियों में सन्त पापा के प्रेरितिक दौरों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी।

नई पत्रिका के अन्तिम पृष्ठ पर सप्ताह के सन्तों का परिचय, विश्वास पर आधारित टी.वी. कार्यक्रमों की सूची तथा सम्पूर्ण विश्व में सन्त पापा पर प्रकाशित कार्टूनों को जगह दी जायेगी।

नवीन पत्रिका "इल मियो पापा" की क़ीमत 50 यूरो सेन्ट्स होगी तथा प्रकाशन के कुछ देर बाद फेसबुक एवं ट्वीटर तथा पत्रिका की वेबसाईट www.miopapa.it. पर यह उपलब्ध हो सकेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.