2014-03-04 12:03:18

आगराः काथलिक त्रैमासिक हिंदी पत्रिका शुरू


आगरा, 04 मार्च सन् 2014 (ऊका समाचार): आगरा क्षेत्रीय बाईबिल संस्थान ने उत्तर प्रदेश के काथलिक धर्मानुयायियों के लिये एक काथलिक त्रैमासिक हिन्दी पत्रिका का शुभारम्भ किया है।

आगरा क्षेत्रीय बाईबिल संस्थान के अध्यक्ष तथा बरेली के धर्माध्यक्ष एंथोनी फर्नांडीज ने विगत शुक्रवार को "लोगोस" शीर्षक से, 28 पन्नोंवाली रंगीन नई हिन्दी त्रैमासिक पत्रिका का उदघाटन किया। इसी दिन बाईबिल संस्थान के संस्थापक फादर थॉमस डिसा की पहली पुण्य तिथी भी मनाई गई।
इस अवसर पर आगरा क्षेत्रीय बाईबिल संस्थान के निर्देशक फादर बाबू चिरायत ने कहा, "लोगोस" कलीसिया के सुसमाचार उदघोषणा मिशन की ज़रूरतों को पूरा करेगी। इसका उद्देश्य स्थानीय काथलिकों को, उनकी अपनी भाषा में, ईश वचन के अध्ययन की सुविधा प्रदान करना है।"

उन्होंने बताया कि प्रकाशन की लागत केवल 15 रुपये प्रति कॉपी है जिसमें बाईबिल एवं ख्रीस्तीय धर्म सम्बन्धी अनुभवों पर लेख शामिल होंगे। नई हिन्दी पत्रिका काथलिक बाईबिल संस्थान मुंबई और प्रेरणा संचार इंदौर के सहयोग से प्रकाशित की गई है।

नवीन पत्रिका का एक पृष्ठ सन्त पापा फ्राँसिस को समर्पित रहेगा।

एशियाई धर्माध्यक्षयीय संघ में संचार माध्यम समिति के अध्यक्ष तथा इन्दौर के धर्माध्यक्ष चाको थोटूमारिकल ने अपने फेसबुक सन्देश में नई पत्रिका को बधाईयाँ दी हैं। उन्होंने लिखाः "हिन्दी में जन्म लेने के लिये "लोगोस" को बधाई।"









All the contents on this site are copyrighted ©.