2014-03-03 13:43:17

रोमानिया के प्रधानमंत्री संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, सोमवार, 3 मार्च 2014(सेदोक,वीआर) रोमानिया के प्रधानमंत्री विक्टर पोन्ता ने शनिवार 1 मार्च को वाटिकन प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की।

प्रधानमंत्री विक्टर ने अपनी मुलाक़ात के दौरान ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष दानिएल की ओर संत पापा को भेजे गये अभिवादन प्रकट किया।

दोनों नेताओं के बीच की वार्ता सौहार्दपूर्ण रही। मुलाक़ात में जिन मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया वे थे - परिवार, शिक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता और मानव मूल्यों की रक्षा।

दोनों ने नेताओं ने रोम परमधर्मपीठ (होली सी) और रोमानिया के आपसी संबंध और सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिये कार्य करने की संकल्प दुहराया ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका उचित लाभ मिल सके।

प्रधानमंत्री विक्टर ने संत पापा को काथलिक कलीसिया के योगदानों के लिये अपनी कृतज्ञता दिखलायी और कहा कि काथलिक कलीसिया को योगदान लोकहितकारी कार्यों में अहम हैं।

उन्होंने कहा कि उनका विश्वास है कि जटिल अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों के बीच दुनिया की समस्यों के समाधान के लिये वार्ता और समझौता का रास्ता ही उचित है।

संत पापा से मिलने के बाद प्रधानमंत्री विक्टर ने वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल पियेतरो पारोलिन और वाटिकन राज्य मामलों के महाधर्माध्यक्ष दोमिनिके मम्बेरती से मुलाक़ात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.