2014-03-01 15:30:22

संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा समिति ने अनिवार्य बैठक आयोजित की


जेनेवा, शनिवार, 1 मार्च 2014 (यू एन): यूक्रेन की परिस्थिति का अवलोकन करते हुए संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा समिति ने 28 फरवरी को एक अनिवार्य बैठक आयोजित किया।
लिथवानिया के स्थायी संसद प्रतिनिधि रेमोन्डा मुरमोकाइट ने बतलाया कि सुरक्षा समिति ने बैठक में यूक्रेन में विगत दिनों में हुए सुधार पर दृष्टिगोचर किया।
बैठक का कारण बतलाते हुए समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यूक्रेन के क्रेमिया के स्वायत्त गणराज्य में गिरावट की परिस्थिति जो यूक्रेन की स्थानीय एकता के लिए ख़तरा साबित हो सकता है की वजह से बैठक सम्पन्न हुई। बंद दरवाजे में सम्पन्न बैठक यूक्रेन के संसद मिशन द्वारा संयुक्त राष्ट्रसंघ को किए गये मांग पर हुई।
नवम्बर महीने से विरोध प्रदर्शन के कारण 22 फरवरी को यूक्रेन के सांसद ने राष्ट्रपति र्विक्टर यानुकोविच को पद से हटाने हेतु वोट डाला तथा उन्हें गिरफ्तारी करने का वारेट रिर्पोट जारी किया गया था।
समिति के अध्यक्ष ने कहा, "बैठक में यूक्रेन की एकता, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता को बनाये रखने में सहयोग पर विचार किया गया। समिति ने यह स्वीकार किया कि यूक्रेन के सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए यह आवश्यक था कि वे अधिकतम सयंम बरतें तथा यूक्रेन में विविधता के मद्देनज़र समावेशी वार्ता आयोजित करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.