2014-02-28 11:31:27

वाटिकन सिटीः एक्सपो मिलान 2015 में वाटिकन भी रहेगा उपस्थित


वाटिकन सिटी, 28 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में, गुरुवार 27 फरवरी को, परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय में, "एक्सपो मिलान 2015" प्रदर्शनी हेतु वाटिकन की भागीदारी सम्बन्धी नयाचार की प्रकाशना की गई। इसका विषय हैः "धरती का भरण-पोषण, जीवन हेतु ऊर्जा"।

एक्सपो मिलान 2015 में वाटिकन के महायुक्त कार्डिनल जान फ्राँको रवासी तथा प्रदर्शनी में इताली सरकार के प्रतिनिधि जुसेप्पे साला ने नयाचार पर हस्ताक्षर किये।

एक्सपो मिलान 2015 पहली मई को आरम्भ होगा तथा 31 अक्टूबर सन् 2014 को समाप्त होगा। इसमें विश्व के 140 देश भाग ले रहे हैं।

कार्डिनल रवासी के अनुसार, "वाटिकन की ओर से एक्सपो में एक विशिष्ट परमधर्मपीठीय मण्डप लगाया जायेगा जिसका शीर्षक हैः "केवल रोटी से नहीं..."। परमधर्मपीठीय मण्डप द्वारा इस तथ्य की प्रकाशना की जायेगी कि व्यक्ति का आन्तरिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयाम महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यक्ति एवं सब स्तरों पर उसके सम्बन्धों को प्रभावित करता है। पोषण हेतु मनुष्य की प्राथमिक ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आन्तरिक आवश्यकताओं को पूरा करना भी उतना ही ज़रूरी है।"

कार्डिनल रवासी ने बताया कि "एक्सपो मिलान 2015" में परमधर्मपीठीय मण्डप भागीदारी एवं एकात्मता के सार्वभौमिक मूलयों की प्रकाशना करेगा तथा साथ ही पर्यावरण की सुरक्षा, धरती के संसाधनों के सदुपयोग तथा भरण-पोषण पर गहन चिन्तन प्रस्तुत करेगा।










All the contents on this site are copyrighted ©.