2014-02-27 14:54:19

संत पापा का धर्मविधिक कैलेंडर प्रकाशित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस के मार्च एवं अप्रैल माह में धर्मविधिक अनुष्ठान का कैलेंडर, 26 फरवरी को प्रकाशित कर दिया गया।

कैलेंडर के अनुसार संत पापा फ्राँसिस बुधवार 5 मार्च को राख बुध के अवसर पर संत अंसेलेम महागिरजाघर में, रोम समय अनुसार सांय 4.30 बजे दुखभोग जुलूस या ‘स्तासियो एण्ड पेनिटेनशियल प्रॉसेशन’ का नेतृत्व करेंगे।
जिसमें 5.00 बजे पवित्र मिस्सा, राख की आशीष तथा माथे पर राख का विलेपन किया जाएगा।
चालीसे के प्रथम रविवार 9 मार्च से 14 मार्च तक रोमन कुरिया में आध्यात्मिक साधना होगी।
16 मार्च को संत पापा 4.00 बजे संध्या रोम धर्मप्रांत के ‘हॉली मेरी ऑफ प्रेयर’ पल्ली का दौरा करेंगे।
28 मार्च को 5.00 बजे संध्या संत पेत्रुस महागिरजाघर में पुनर्मिलन संस्कार की धर्मविधि सम्पन्न होगी।

अप्रैल माह में संत पापा फ्राँसिस 6 अप्रैल को अपने मेषपालीय दौरा के अंतर्गत 4 बजे संध्या एक पल्ली का दौरा करेंगे।
13 अप्रैल को, खजूर रविवार के अवसर पर पूर्वाह्न 9.30 बजे प्रभु के दुखभोग की धर्मविधि, खजूरों पर प्रेरितिक आशीष, जूलूस एवं पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित करेंगे।
17 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पूर्वाह्न 9.30 बजे क्रिस्मा मिस्सा होगी।
18 अप्रैल को सांय 5.00 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रभु के दुखभोग की धर्मविधि तथा रात्रि 9.15 बजे वाटिकन स्थित कोलोसेयुम में क्रूस रास्ता प्रार्थना की अध्यक्षता करेंगे।
19 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में संध्या 8.30 बजे पास्का जागरण की पवित्र धर्मविधि।
20 अप्रैल पास्का रविवार, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में पूर्वाहन 10.15 बजे पावन ख्रीस्तयाग तथा मध्यह्न 12.00 बजे ‘उर्बी एत ओरबी’ संदेश प्रकाशित करेंगे।
27 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पूर्वाह्न 10.00 बजे पावन ख्रीस्तयाग के दौरान संत पापा फ्राँसिस धन्य संत पापा जॉन 23 वें एवं धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय को संत घोषित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.