2014-02-26 11:55:04

वाटिकन सिटीः सेवानिवृत्त बेनेडिक्ट 16 वें के इस्तीफे के इर्द-गिर्द परिकल्पनाएँ "बेतुकी"


वाटिकन सिटी, 26 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के पदत्याग को लेकर इन दिनों प्रेस में प्रकाशित परिकल्पनाएँ बिलकुल बेतुकी हैं।

इताली समाचार पत्र "ला स्ताम्पा" को लिखे एक पत्र में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कहा है कि उनके इस्तीफे की पहली बरसी पर उनके विषय में लिखी बातें कोरी कल्पना एवं "बेतुकी अटकलें" हैं।

सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें उनके इस्तीफे की वैधता पर समाचार पत्र में उठाये गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने लिखाः "परमाध्यक्षीय पद से मेरे इस्तीफे की वैधता पर शक की कोई गुँजाईश नहीं है।" उन्होंने लिखा कि इस्तीफे की वैधता की एकमात्र शर्त थी उनके निर्णय की पूर्ण आज़ादी। उन्होंने इस्तीफे की वैधता पर लगाई गई अटकलों को "बिलकुल बेतुका" निरूपित किया।

सेवानिवृत्त बेनेडिक्ट 16 वें ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों वे सफेद वस्त्र धारण करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल व्यावहारिक कारणों से उन्होंने ऐसा करना जारी रखा क्योंकि इस्तीफे के समय उनके पास अन्य कपड़े उपलब्ध नहीं थे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह उनके कपड़े कलीसिया के वर्तमान परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस से अलग हैं। उनके पोशाक पर की गई टिप्पणी को उन्होंने "पूरी तरह से निराधार अटकल" बताया।

सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट ने प्रेस में छपी उनके पत्र की सटीकता की भी पुष्टि की और कहा कि उनके एवं सन्त पापा फ्राँसिस के विचारों के बीच एकरूपता है तथा महान मैत्री के बन्धन से वे उनके साथ जुड़े हैं तथा अपनी प्रार्थनाओं द्वारा उनके कार्यों में समर्थन देने के लिये प्रतिबद्ध हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.