2014-02-25 12:34:15

वाटिकन सिटीः हेयटी के राष्ट्रपति ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, 25 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में सोमवार को, परमधर्मपीठीय प्रेरितिक प्रासाद में हेयटी गणतंत्र के राष्ट्रपति मिखेल जोसफ मार्तेल्ली ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

सन्त पापा से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति मार्तेल्ली वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियोत्रो पारोलीन तथा विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष दोमनिक मामबेरती से भी मिले।

इस मुलाकात पर वाटिकन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस एवं हेयटी के राष्ट्रपति मार्तेल्ली के बीच मुलाकात मित्रवत् एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें दोनों देशों की सामान्य अभिरुचियों एवं उत्कंठाओं पर विचार विमर्श किया गया। दोनों पक्षों ने काथलिक कलीसिया के योगदान पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया तथा हेयटी में कलीसिया द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी क्षेत्र में हो रहे कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया।

विज्ञप्ति में बताया गया कि हेयटी में कलीसिया द्वारा जारी पुनर्निर्माण कार्यों को प्रोत्साहन एवं समर्थन देने पर भी बातचीत हुई। साथ ही, राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर, विभिन्न संस्थाओं के बीच मेलमिलाप को बढ़ावा देने तथा जनकल्याण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये वार्ताओं को सघन करने पर बल दिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.