2014-02-25 12:32:52

रोमः सिगनिस विश्व सम्मेलन 2014 को सन्त पापा फ्राँसिस का सन्देश


रोम, 25 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने काथलिक सम्प्रेषकों एवं संचार माध्यम से जुड़े विशेषज्ञों के संगठन "सिगनिस" के विश्व सम्मेलन 2014 के प्रतिभागियों को प्रोत्साहन देते हुए एक शुभकामना सन्देश प्रेषित किया है।

रोम में 25 फरवरी से पहली मार्च तक "सिगनिस" का विश्व सम्मेलन जारी है जिसका शीर्षक है: "शान्ति की संस्कृति के हित में, नवीन पीढ़ियों के साथ छवियों की रचना करता, मीडिया।"

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से सन्देश वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन द्वारा प्रेषित किया गया।

अपने सन्देश में सन्त पापा ने इस बात पर हर्ष व्यक्त किया है कि सिगनिस का विश्व सम्मेलन छवियों की संचारक शक्ति पर विचार विमर्श करेगा जो सम्प्रेषम माध्यमों द्वारा उदित होती नवीन पीढ़ियों की आशा एवं आकाँक्षाओं तथा अनुभवों को आकार दे रही हैं।

उन्होंने लिखा, "वैश्वीकृत विश्व में जहाँ, नई भाषाओं एवं नये प्रतीकों सहित, नवीन संस्कृतियों का नित्य उदय हो रहा है नवीन सामान्य कल्पनाएँ भी पनप रही हैं। ऐसी स्थिति में, काथलिक संचारकों एवं मीडिया विशेषज्ञों के समक्ष, मार्गदर्शन के इच्छुक समाज के सदस्यों के लिये, प्रज्ञा, सत्य एवं सुसमाचार के सौन्दर्य को मनो-मस्तिष्क तथा हृदय को छू जानेवाली भाषा में प्रस्तुत करना एक महान चुनौती है।"

सन्त पापा ने आशा व्यक्त की कि रोम में आयोजित सम्मेलन की विचार गोष्ठियाँ प्रतिभागियों को इस चुनौती का सामना करने के लिये नवीन प्रेरणा एवं प्रोत्साहन प्रदान करेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.