2014-02-22 14:42:58

यूक्रेन के कार्डिनलों को कार्डिनल मंडली का सांत्वना संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 22 फरवरी 2014 (सीएनएस): संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेन में हिंसक विद्रोह से दुखित वहाँ के दो कार्डिनलों को रोम में एकत्र कार्डिनल मंडली से सांत्वना संदेश भेजने का आग्रह किया है।
उन्होंने 21 फरवरी को कार्डिनलों की सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं न केवल अपनी ओर से किन्तु सभी कार्डिनलों की ओर से यूक्रेन के कार्डिनलों को हार्दिक संवेदना प्रेषित करता हूँ जो इन दिनों देश में संघर्ष के कारण कष्ट झेल रहे हैं।"
ज्ञात हो कि यूक्रेन में संघर्ष के कारण लगभग 100 लोग मारे गए हैं जबकि 577 घायल हुए हैं, मरने वालों में पुलिस वाले भी शामिल हैं। किएफ के महाधर्माध्यक्ष स्वितोस्लॉव शेवकूक ने काथलिक न्यूज़ सर्विस से कहा, "देश में जो हो रहा है उसके लिए सत्ताधारी पूरी तरह उत्तरदायी हैं। ईश्वर के नाम पर हिंसक, क्रूर, मानव अधिकार की अवहेलना करने वालों एवं राष्ट्र की इच्छा के विरोधियों की हम कड़ी निंदा करते हैँ।"








All the contents on this site are copyrighted ©.