2014-02-20 15:27:30

सीरियाई शरणार्थी बच्चों की शिक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): करीतास लेबनान के पूर्व अध्यक्ष मान्यवर सीमोन फड्डौल ने देश में संघर्ष के कारण स्कूल की सुविधा से वंचित हज़ारों सीरियाई बच्चों की शिक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहायता की अपील की है।
पश्चिमी एवं केंद्र अफ्रिका स्थित मेनोनाईट कलीसिया के लिए नव नियुक्त अपोस्तोलिक धर्माध्यक्ष मान्यवर सीमोन फड्डौल ने कहा कि वे सीरियाई बच्चों के लिए बहुत चिंतित हैं क्योंकि "सीरिया की खोई हुई पीढ़ी अशिक्षित रहेगी तथा उनकी संख्या में दिन ब दिन वृद्धि होती जा रही है।"
उन्होंने कहा कि करीतास लेबनान ने सिर्फ जनवरी माह में 3400 नये सीरियाई शरणार्थी परिवारों का नामांकन किया है जब कि यह मात्र एक संस्था है, निश्चय ही, संयुक्त राष्ट्रसंघ की एजेंसियों के पास बड़ी संख्या होगी।
शरणार्थियों की स्थिति हर दृष्टिकोण से बदत्तर है ख़ासकर शिक्षा के क्षेत्र में। लेबनान के स्कूलों में मात्र 230,000 से 240,000 विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में स्थान हैं जो खुद लेबनान के बच्चों से भर चुके हैं जिसके कारण सीरियाई शरणार्थी बच्चों को शिक्षा एवं सार्वजनिक सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा सकती हैं।
मान्यवर फड्डौल ने उनकी सभी समस्याओं पर गहन दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हम दुर्भाग्य से नये अपराधों, नये ड्रग व्यापारियों, ड्रग व्यापारियों में बच्चों की सहभागिता, बाल श्रमिक, बाल वेश्यावृत्ति, बच्चों के व्यापार आदि समस्याओं को बढ़ते देख रहे हैं। महिलाएँ एवं बच्चे भी शोषित हो रहे हैं विशेषकर, छोटी बालिकाएँ बहुत कम उम्र में विवाह हेतु बेची जा रही हैं। हम ऐसी चीजों को देख रहे हैं जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की थी।"
विदित हो कि लेबनान, जॉडन एवं तुर्की ने हिंसा के भय से विस्थापित सीरियाई शरणार्थियों को शरण प्रदान कर रखी है। करीब 12 लाख शरणार्थी सीरिया से लेबनान पहुँच चुके हैं जो लेबनान की कुल जनसंख्या का एक चौथाई से भी अधिक है।









All the contents on this site are copyrighted ©.