2014-02-20 15:24:10

संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा यूक्रेन में तनाव का शांतिपूर्वक समाधान हेतु अपील


संयुक्त राष्ट्रसंघ, बृहस्पतिवार, 20 फरवरी 2014 (यू एस समाचार): संयुक्त राष्ट्रसंघ के अधिकारियों ने यूक्रेन की राजधानी कियफ़ में तनावग्रस्त सभी पक्षों से आग्रह किया कि वे संयम बरतते हुए संकट का समाधान शांतिपूर्वक ढूढ़ें।
मानवाधिकार के लिए संयुक्त राष्ट्रसंघ के उच्चायुक्त सुश्री नवी पिल्लै ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव बान कीमून की अपील दोहराई और कहा कि वार्ता का मार्ग अपनाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में किसी प्रकार के अस्थायित्व एवं खून खराबे को रोकना सर्वोपरि प्राथमिकता हो तथा सभी दलों के लोग समृद्धि एवं प्रजातंत्र के मार्ग पर शीघ्र अति शीघ्र लौटने का निश्चय करें।"
उच्चायुक्त सुश्री नवी पिल्लै ने सभी दलों से पर्याप्त सयंम बरतने का आग्रह करते हुए कहा, "मैं हत्याओं की कड़ी निंदा करती हूँ तथा आग्रह करती हूँ कि सरकार एवं प्रदर्शनकारी आपस में संघर्ष एवं तनाव को कम करने हेतु तेजी से कार्रवाई के लिए शांतिपूर्ण समाधान ढूँढ़ निकलें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.