2014-02-20 15:22:24

संत पापा ने यूक्रेन में शांति हेतु अपील की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा प्राँसिस ने 19 फरवरी को यूक्रेन में शांति हेतु अपील की।
संत पापा ने बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में धर्मशिक्षा माला जारी करने के पश्चात् देश-विदेश से एकत्र सभी तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा, "कियफ़ में इन दिनों चल रहे दुखद संघर्षों के कारण में बहुत चिंतित हूँ।"
उन्होंने यूक्रेन वासियों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया तथा हिंसा के शिकार लोगों, घायलों एवं उनके परिजनों के लिए प्रार्थनाएँ अर्पित कीं।
संत पापा ने, सरकार एवं प्रदर्शनकारी, दोनों दलों से अपील की है कि वे आपस में मेल-मिलाप एवं शांति कायम रखने हेतु सभी हिंसक गतविधियों का परित्याग करें।
यूक्रेन की राजधानी किएफ़ में मंगलवार से सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हुए पुलिस के ताजा हमले में अब तक 25 लोग मारे जा चुके हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
विदित हो कि विरोध प्रदर्शन नवंबर के अंत में शुरू हुआ था जब राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच ने रूस के साथ घनिष्ठ संबंधों के कारण, यूरोपीय संघ के साथ एक बेहद अहम माने जा रहे आपसी सहयोग और व्यापार समझौते को ठुकरा दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.