2014-02-20 15:36:55

ईश्वर की योजना को परिवारों में प्रकट करना हमारी प्रेरिताई


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 20 फरवरी 2014 (वीआर सेदोक): वाटिकन में, संत पापा फ्राँसिस के साथ विशिष्ट कार्डिनल समिति के कार्डिनलों तथा उनके निकट सलाहकारों की बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने बैठक की विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला तथा शनिवार को चुने जाने वाले नये कार्डिनलों का स्वागत किया।
संत पापा ने कहा कि हम परिवार पर विशेष रूप से चिंतन कर रहे हैं जो समाज की आधारभूत इकाई है। उन्होंने परिवार को तृत्वमय ईश्वर का प्रतिरूप कहा।
संत पापा ने कहा, "हमारा चिंतन हमारे समक्ष परिवार एवं विवाह की सुन्दरता को प्रस्तुत करे। परिवार महान मानवीय सच्चाई है जो साधारण किन्तु बहुत समृद्ध है, यह आनन्द एवं आशा से पूर्ण तथा संघर्ष एवं कठिनाईयों से निर्मित एक पूर्ण जीवन है। हम परिवार की आध्यात्मिकता पर गहराई से चिंतन करें एवं वर्तमान परिस्थिति के अनुसार उसमें प्रेरिताई की आवश्यकता पर विचार करें। इसमें हम बड़ी सावधानी बरतें एवं धर्मसंकट मीमांसा में न पड़े क्योंकि यह निश्चित रूप से हमारी प्रेरिताई की उत्तमता को नष्ट कर देगा।"
संत पापा ने कहा कि आज परिवार को नीच दृष्टि से देखा जाता तथा उसकी अवहेलना की जाती है। अतः हम यह स्वीकार करने के लिए बुलाये गये हैं कि परिवार का निर्माण करना कितना सुन्दर, सच्चा एवं अच्छा है। आज एक व्यक्ति का परिवार में होना एवं संसार के लिए परिवार का होना अत्यन्त आवश्यक है तथा भविष्य में भी मानव के लिए आवश्यक होगा। हमारी प्रेरिताई परिवारों में ईश्वर की महत्तर योजना को प्रकट करने तथा दम्पतियों के जीवन में खुशी का वातावरण स्थापित करने के लिए उत्तरदायी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.