2014-02-19 11:48:11

रोमः नौसैनिक मामले में विलम्ब का इटली द्वारा विरोध


रोम, 19 फरवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): इटली ने नौसैनिक मामले में भारत के विलम्ब का विरोध किया है। दो वर्ष पूर्व दो भारतीय मछुओं की हत्या के आरोपी दो इताली नौसैनिकों पर मुकद्दमा चलाने में देरी को अस्वीकार्य बताते हुए, मंगलवार को, इटली ने रोम स्थित भारतीय राजदूत श्री बसंत कुमार गुप्ता को तलब किया।

इस बीच, इताली विदेश मंत्रालय ने एक वकतव्य जारी कर बताया विलम्ब का विरोध करते हुए उसने भारत से अपने राजदूत दानियेले मनचीनी को भी विचार विमर्श के लिये इटली वापस बुला लिया है।

नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट द्वारा इताली नौसैनिक मास्सिमिलियानो लातोरे तथा सल्वातोरे गिरोने के मामले की सुनवाई, 24 फरवरी तक, स्थगित किये जाने के कुछ घंटों बाद इटली की ओर से यह कार्रवाई की गई है।

सुनवाई के लिये 18 फरवरी तय थी। लातोरे और गिरोने पर फरवरी 2012 में, कथित तौर पर, दो भारतीय मछुओं की हत्या के मामले में मुकद्दमा चल रहा है।

इटली का लक्ष्य अपने नौसैनिकों को वापस इटली लाना है जिसके लिये इटली ने यूरोपीय संघ एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की भी मदद ली है।

इटली का कहना है कि उनके नौसैनिकों की कार्रवाई अन्तरराष्ट्रीय जलक्षेत्र पर की गई थी इसलिये उनपर मुकद्दमा भी इटली में ही चलना चाहिये जबकि भारत का कहना है कि दो भारतीय मछुओं की नाव भारतीय जलक्षेत्र में थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.