2014-02-18 12:17:42

वाटिकन सिटीः कार्डिनल समिति की बैठक शुरु


वाटिकन सिटी, 18 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन में, सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस के साथ विशिष्ट कार्डिनल समिति के कार्डिनलों तथा उनके निकट सलाहकारों की तीसरी बैठक शुरु हुई जो इस सप्ताह जारी रहेगी।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को, सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के प्रार्थनालय में सन्त पापा के साथ प्रातः सात बजे ख्रीस्तयाग समारोह से बैठक का शुभारम्भ हुआ। विशिष्ट कार्डिनल समिति में आठ कार्डिनल हैं और, इनके अतिरिक्त, वाटिकन राज्य सचिव महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारोलीन तथा सच्चिवालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
उन्होंने बताया कि बैठक के पहले सत्र में विगत सात-आठ महीनों के दौरान हुए कार्यों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। ग़ौरतलब है कि आठ कार्डिनलों से गठित कार्डिनल समिति को परमधर्मपीठ एवं वाटिकन के आर्थिक, प्रशासनिक एवं संरचनात्मक मामलों में सुधार का कार्य सौंपा गया था।
फादर लोमबारदी ने बताया कि मंगलवार को आठ सदस्योंवाली विशिष्ट कार्डिनल समिति के समक्ष वाटिकन बैंक की रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी तथा बुधवार को यह समिति परमधर्मपीठ की अर्थव्यवस्था से जुड़े प्रश्नों पर 15 कार्डिनलों के साथ विचार विमर्श करेगी।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को सम्पूर्ण कार्डिनलमण्डल के सदस्य वाटिकन स्थित धर्माध्यक्षीय धर्मसभा भवन में परिवार विषय पर गहन विचार विमर्श हेतु एकत्र होंगे। कार्डिनलमण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो दो दिवसीय सभा का उदघाटन करेगें तथा ख्रीस्तीय एकता सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के पूर्वाध्यक्ष कार्डिनल वॉलटर कास्पेर परिवार प्रेरिताई पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.