2014-02-17 20:30:00

लापता यात्री विमान का मलबा मिला


नेपाल, सोमवार 17 फरवरी, 2014 (बीबीसी) नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि 18 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान का मलबा मिल गया है और इसमें किसी के भी ज़िंदा बचे होने की उम्मीद नहीं है.
नेपाल एयरलाइंस का यह विमान रविवार दोपहर को पोखरा हवाई अड्डे से जुमला के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था>
उड्डयन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक़ का मलबा पश्चिमी ज़िले अरगाकांची में मिला है. ऐसा लगता है कि यह एक पहाड़ी पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है>
उन्होंने कहा कि एक हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते मलबे को देखा है और इसमें किसी के ज़िंदा बचे होने की उम्मीद नहीं है।
सिविल अथॉरिटी ऑफ़ नेपाल के रेस्क्यू कॉर्डिनेटर बिमलेश लाल कर्ण ने कहा, "सर्च हेलीकॉप्टर ने बताया कि उसने विमान का मलबा और उसके पिछले हिस्से को जलते हुए देखा है।"
नेपाल एयरलाइंस से मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्विन औटर (9एन-एबीबी) नाम का ये विमान 15 यात्रियों को लेकर जुमला क़स्बे जा रहा था।
इस विमान में 14 वयस्क यात्रियों, एक बच्चे के अलावा चालक दल के तीन सदस्य शामिल थे. इनमें 14 यात्री नेपाली और एक डेनमार्क का था।
इस दुर्घटना के बाद एक बार फिर नेपाल में हवाई जहाज़ों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
नेपाल की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका है, लेकिन बीते वर्षों के दौरान वहां विमान दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।
आमतौर पर माना जाता है कि अनुभवी पायलटों की कमी, लचर प्रबंधन और रखरखाव की कमी के चलते दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।
यूरोपीय संघ ने दिसंबर में नेपाल की एयरलाइंस के सुरक्षा रिकार्ड को देखते हुए उसे काली सूची में डाल दिया था और यूरोपीय संघ के लिए उसकी उड़ानों पर रोक लगा दी थी।










All the contents on this site are copyrighted ©.