2014-02-15 16:20:43

कुपोषित बच्चों को खिलाने हेतु राख बुध को दान संग्रह


मनीला, शनिवार, 15 फरवरी 2014 (उकान): मनीला के कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने, 5 मार्च, राख बुध को 250,000 भूखे बच्चों को भोजन खिलाने के लिए फास्ट फीड फंड अभियान को पुनः चालू करने एवं अनुदान की राशि जमा करने का प्रस्ताव रखा।
पोंडोंग पींयो फौडेशन को लिखे एक पत्र में कार्डिनल ने विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे गरीबों की सहायता के रूप में अनुदान राशि जमा करें।
समाज के सबसे गरीब लोगों की मदद हेतु फौडेशन धर्मप्रांत के सदस्यों से अनुदान की राशि जमा करने का काम करती है।
पोंडोंग पींयो फौडेशन के अध्यक्ष कार्डिनल लुईस ताग्ले ने ‘हापाग असा’ कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि 250,000 में से 50,000 बच्चे उन क्षेत्रों के होंगे जहाँ के धर्मप्रांत फौडेशन के सदस्य हैं तथा समुद्री तुफान के शिकार हुए है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष मनीला के कई धर्मप्रांत प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं से पीड़ित रहे। आपदाओं से त्रस्त बच्चों को भूख एवं कुपोषण की समस्या से बचाने के लिए हापाग एसा ने भोजन खिलाने के कार्यक्रम को प्रमुख लक्ष्य बनाया है। इसमें 6 महीने से 12 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को छः महीनों के लिए दिन में एक बार एवं सप्ताह में पाँच दिन भोजन खिलाने की योजना बनाई गयी है। एक दिन में एक बच्चे के भोजन में 10 पेसो खर्च होंगे।
इस कार्यक्रम के तहत आवश्यक योग्यताओं के साथ माता-पिताओं को भी रोजगार प्रशिक्षण दिये जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.