2014-02-12 10:51:44

वाटिकन सिटीः फिलिपीन्स, ग्वाटेमाल एवं हेयटी में "कोर ऊनुम" की पहलें


वाटिकन सिटी, 12 फरवरी सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस एवं वाटिकन के उदारता कार्यों का समन्वयन करने वाली परमधर्मपीठीय समिति ने, आगामी माहों में, फिलिपिन्स, ग्वाटेमाला तथा हेयटी में प्राकृतिक प्रकोपों से पीड़ित लोगों की मदद हेतु नवीन पहलों की घोषणा की है।
11 फरवरी को वाटिकन ने प्रकाशित किया कि "कोर ऊनुम" का प्रतिनिधिमण्डल आगामी माहों में उक्त देशों का दौरा कर वहाँ के पीड़ितों को सहायता प्रदान करेगा।
बताया गया कि मार्च माह में "कोर ऊनुम" का प्रतिनिमण्डल ग्वाटेमाला एवं हेयटी की यात्रा करेगा तथा विगत अगस्त माह की बाढ़ और अन्य प्रकोपों के बाद बेघर हुए लोगों के लिये आवासों के निर्माण की व्यवस्था करेगा।
बताया गया कि उक्त यात्रा के दौरान "कोर ऊनुम" के अध्यक्ष कार्डिनल रॉबर्ट सारा एक काथलिक स्कूल पर आशीष देंगे जो सन् 2010 के भूकम्प में ध्वस्त हो गया था किन्तु, जिसका पुनर्निर्माण, समिति द्वारा दी गई सहायता के बाद सम्भव हो सका है।
इस बीच, फिलीपिन्स में नवम्बर माह के हैयान तूफान के बाद ही "कोर ऊनुम" के प्रतिनिधिमण्डल ने देश की यात्रा की थी। इस तूफान में लगभग 5000 लोगों के प्राण चले गये थे तथा हज़ारों लोग बेघर हो गये हैं। बेघर लोगों के लिये आवासों का निर्माण किया जा रहा है तथा समिति की मदद से, लोगों में, प्राथमिक आवश्यकता की सामग्री वितरित की जा रही है। इसके अतिरिक्त, अनाथ हुए बच्चों के लिये एवं वृद्धों के लिये आश्रमों का निर्माण किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.