2014-02-06 14:33:34

कोची में राष्ट्रीय काथलिक प्रचारकों का सम्मेलन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 6 फरवरी 2014 (उकान): केरल के कोची शहर में बुधवार 5 फरवरी को राष्ट्रीय काथलिक प्रचारकों के तीन दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन शिलोंग के महाधर्माध्यक्ष दोमनिक जाला ने किया।
महाधर्माध्यक्ष ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलीसियाई प्रार्थनाओं द्वारा लोक धर्मियों को विश्वास में बढ़ने हेतु मदद देने का आह्वान किया।
महाधर्माध्यक्ष दोमनिक जाला ने कहा, "विश्वास द्वारा ईश्वर की उपस्थिति का एहसास होता है इसलिए धर्मविधिक प्रार्थनाओं द्वारा विश्वास में विकसित हुआ जाना चाहिए।
सम्मेलन की विषय वस्तु थीः "धर्मविधि एवं धर्मशिक्षा।" सम्मेलन में भारत से करीब 150 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
विदित हो कि राष्ट्रीय ख्रीस्तीय प्रचारक समिति का गठन 18 वर्षों पूर्व हुआ था।
केरल में सम्पन्न हो रहे इस सम्मेलन में 31 धर्मप्रांतों से राज्य भर के तीनों राइट (लैटिन, सिरो मलाबार और सिरो मलंकरा) के प्रचारक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.