2014-02-04 12:03:00

ढाकाः बांग्लादेश में 87 प्रतिशत महिलाएँ घरेलु हिंसा की शिकार


ढाका, 04 फरवरी सन् 2014 (एशियान्यूज़): बांग्लादेश में लगभग 87 प्रतिशत महिलाएँ घरेलु हिंसा की शिकार बनती हैं।
सरकार द्वारा 12,600 महिलाओं पर किए गए एक राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण के अनुसार केवल आठ प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उनके पति ने उनके साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। दुर्व्यवहार में मार पीट, बलात्कार तथा हत्या तक शामिल है।
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सहयोग से बांग्लादेश सांख्यिकी अनुसंधान ब्यूरो ने यह चौंकानेवाली तस्वीर प्रस्तुत की है।
सर्वेक्षण के अनुसार घरेलु हिंसा बांग्लादेश के लगभग सभी परिवारों में मौजूद है। 77 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि परिवार में उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। इनमें से पचास प्रतिशत को गम्भीर चोटें आई किन्तु तीन में से एक महिला पति द्वारा जवाबी कार्रवाई के डर से अस्पताल नहीं गई।
काथलिक महिला लता गोम्ज़ ने एशिया समाचार को बताया कि हालांकि काथलिक परिवारों में हिंसा प्रचलित नहीं है तथापि वहाँ भी घरेलु हिंसा पाई जाती है। उन्होंने कहा कि पुरुष महिलाओं को कमज़ोर समझते हैं तथा उनके विरुद्ध मनमाना व्यवहार करते हैं।
लता गोम्ज़ के अनुसार शिक्षा का अभाव घरेलु हिंसा का प्रमुख कारण है।
मानव अधिकार संगठन बांग्लादेश महिला परिषद के मुताबिक, सन् 2012 में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के 5616 मामले दर्ज किये गये जिनमें 904 बलात्कार के मामले, 900 हत्याएँ, पीछा करने तथा इसके कारण मृत्यु के 662 मामले, 558 दहेज़ सम्बन्धी हत्याएं तथा 435 आत्महत्याएं शामिल हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.