2014-01-31 13:06:31

संत पापा फ्राँसिस बने ‘सुपरपोप’


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 31 जनवरी, 2014 (सीएनए) रोम एक चित्रकार मौरो पाल्लोत्ता ने संत पापा फ्राँसिस की एक तस्वीर बनायी है जो यह दिखाता है कि संत पापा एक ‘सुपर हीरो’ हैं जो अपने अपने परमधर्मपीठीय अधिकार का उपयोग ‘भलाई’ के लिये करते हैं।

‘सीएनए’ समाचार सूत्र से बात करते हुए संत पापा ने कहा कि उन्होंने संत पापा को ‘सुपर हीरो के रूप में प्रस्तुत किया है क्योंकि संत पापा ने एक पोप के रूप में अपनी शक्ति का उपयोग परहित के लिये किया है जैसा कि ‘अमेरिकन मारभल’ करते हैं।
संत पापा की तस्वीर के बारे बतलाते हुए पाल्लोत्ता ने कहा कि संत पापा अपने हाथ में एक बैग लिये हुए हैं जिसमें लिखा है ‘भलोरे’ (इतालवी शब्द जिसका अर्थ है ‘मूल्य’)। यह इस बात का संकेत देता है कि संत पापा अपने साथ ख्रीस्तीय मूल्यों को लेकर चलते हैं और इसके अलावा और कुछ नहीं।
41 वर्षीय पाल्लोत्ता ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस की तस्वीर में उन्होंने उनकी सादगी को भी दिखलाया है। संत पापा पोप साधारण जूते, काला बैग और लोहे का क्रूस पहने हुए हैं।
तस्वीर में संत पापा एक स्कार्फ के साथ दिखलाये गये हैं जो अर्जेन्टिना की फुटबॉल टीम का प्रतीक है जिसके वे समर्थक रहे हैं। इसके द्वारा इस बात को दर्शाया गया है कि वे सुपरहीरो हैं पर उनके जीवन से मानवीय पक्ष स्पष्ट झलकती है।

मालूम हो कि पाल्लोत्ता एक चित्रकार और शिल्पकार भी हैं जो रोम में विगत 15 वर्षों से जीवन-यापन कर रहे हैं। 28 जनवरी को उन्होंने यह तस्वीर बनायी और उसे वाटिकन सिटी के निकट विया पलाउतो में चिपका दिया है। वे कहते हैं कि संत पापा की सुपरहीरो तस्वीर ग्रीक मिथोलॉजी का आधुनिकीकरण है।

कलाकार पाल्लोत्ता चाहते हैं कि वे संत पापा ‘सुपरपोप’ के मूलचित्र को संत पापा फ्राँसिस को भेंट करें।










All the contents on this site are copyrighted ©.