2014-01-30 14:51:56

नोत्र डाम विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने 30 जनवरी को रोम स्थित नोत्र डाम विश्वविद्यालय के उदघाटन समारोह पर एकत्रित प्रतिनिधियों का अभिवादन किया।
संत पापा ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि नया शिक्षण केंद्र अनन्त शहर की विशिष्ट ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समृद्धि को छात्रों के बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु विश्वविद्यालय की प्रेरिताई में विशेष योगदान प्रदान करेगा जो कलीसिया के महा प्रेरितों संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के विश्वास एवं सभी युगों में विश्वास की उदघोषणा करने वालों तथा शहीदों द्वारा परिवारों, स्कूलों और पल्लियों में हस्तंतरित हुआ है।
ज्ञात हो कि नोत्र डाम शिक्षण संस्थानों ने युवाओं की धर्म शिक्षा द्वारा कलीसिया को अभूतपूर्व योगदान प्रदान किया है। विशेषकर अमरीका के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के विकास में अपना पूर्ण सहयोग दिया है। संत पापा ने शिक्षण संस्थानों द्वारा कलीसिया में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
संत पापा ने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे उनके द्वारा हाल में प्रकाशित प्रेरितिक प्रबोधन ‘सुसमाचार का आनन्द’ का पाठ कलीसिया में कार्यरत सभी शिक्षण संस्थाओं में करें जिसमें ख्रीस्त के शिष्य होने के आनन्द पर प्रकाश डाला गया है।
संत पापा ने कहा कि येसु के शिष्य होने के इस समर्पण में चिंतन की अति आवश्यकता है विशेषकर, काथलिक विश्वविद्यालयों में जो स्वाभाविक रूप से विश्वास एवं विवेक की एकता को साबित करने तथा पूर्ण एवं प्रमाणिक मानव जीवन के ख्रीस्तीय संदेश की प्रकाशना के प्रति समर्पित है।
संत पापा ने सभी विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों पर ईश्वर से प्रज्ञा, आनन्द और शांति की याचना की तथा उन्हें अपना प्रेरितिक आर्शीवाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.