2014-01-29 11:47:03

आक्विला, इटलीः गिरजाघर से सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के अवशेषों की चोरी


आक्विला, इटली, 29 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): इटली के अबरुस्सो प्रान्त में, आक्विला नगर के निकटवर्ती इएन्का स्थित सन्त पेत्रुस गिरजाघर से, इस सप्ताहान्त, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के अवशेष चुरा लिये गये।
सीएनआ समाचार का हवाला देकर ऊका समाचार ने प्रकाशित किया कि गिरजाघर की देखभाल करनेवाली फ्राँका कोर्रियेरी ने सोमवार को कहा कि शनिवार को कुछ अज्ञात तत्व गिरजाघर की खिड़की तोड़कर अन्दर घुसे तथा वहाँ सुरक्षित सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के रक्तयुक्त अवशेषों को उठा ले गये।
रविवार को टूटी खिड़की देखकर फ्राँका ने पुलिस को ख़बर की। उन्होंने बताया कि गिरजाघर में प्रवेश करने पर उन्हें पता चला कि गिरजाघर से सोने और काँच के डिब्बे में सुरक्षित सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय के रक्तयुक्त अवशेष चुरा लिये गये थे।
27 वर्षों तक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष रहे सन्त पापा जॉन पौल का निधन सन् 2005 में हो गया था, जिन्हें आगामी माहों में सन्त घोषित किया जायेगा, इसका अर्थ है कि उनके अवशेष और अधिक अर्थगर्भित एवं मूल्यवान हो जायेंगे।
पहाड़ों में स्की के शौकीन सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय कई बार वाटिकन से अब्रुस्सो निकल जाया करते थे तथा घण्टों उक्त गिरजाघर में प्रार्थना किया करते थे इसीलिये सन् 2011 में उनके निजी सचिव कार्डिनल स्टालिसलाव डिविट्स ने गिरजाघर को सन्त पापा के रक्त की कुछ बूँदें अवशेष रूप में अर्पित की थी। बताया जाता है कि सन् 1981 ई. में जब सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय पर जानलेवा हमला हुआ था तब उनके रक्त के कुछ अंश को सुरक्षित रख दिया गया था।
फ्राँका कोर्रियेरी का अनुमान है कि चोरों का इरादा अवशेषों के बदले फिरौती राशि मांगना हो सकता है क्योंकि रक्तयुक्त अवशेष तथा क्रूस की एक प्रतिमा के अलावा चोर गिरजाघर से कुछ नहीं ले गये।










All the contents on this site are copyrighted ©.