2014-01-27 13:31:28

नाव पलटने से 21 की मौत


अन्डमान निकोबार, सोमवार 27 जनवरी, 2014 (बीबीसी) अंडमान निकोबार में पोर्ट ब्लेयर के पास एक नाव पलटने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। हा
लांकि 29 लोगों को बचा लिया गया है। मारे गए पर्यटकों में ज़्यादातर तमिलनाडु के कांचीपुरम और मुंबई के रहने वाले थे। एक आदमी का अभी तक कोई पता नहीं लगा है.
हादसा रविवार शाम पौने तीन बजे के क़रीब पूर्वी अंडमान और निकोबार इलाक़े में समुद्र तट से तीन किलोमीटर दूर हुआ.हादसे की जगह रॉस आइलैंड और नॉर्थ बे के बीच बताई गई है.
मरीन रेस्क्यू एंड कोऑर्डिनेशन कमांड को हादसे की ख़बर क़रीब चार बजे मिली। मगर तब तक मछुआरों ने कुछ लोगों को बचा लिया था। भारतीय कोस्ट गार्ड और भारतीय वायु सेना बचाव कार्यों में अपना योगदान दिया।
पोर्ट ब्लेयर के कलेक्टर पी जवाहर ने बताया, ''हमने अब तक 13 लोगों को बचा लिया है. नाव पर तीन बच्चे भी सवार थे जिनमें से एक की डूबकर मौत हो गई है.'' नाव पर क़रीब 45 लोग सवार थे।
नाव का नाम ‘एक्वा मरीन’ है जो रॉस आईलैंड, नॉर्थ बे और वाइपर आयलैंड के बीच पर्यटकों को घुमाने ले जाती है।
उन्होंने बताया कि ये तीनों जगहें पोर्ट ब्लेयर से एक किलोमीटर के दायरे में हैं. उन्होंने बीबीसी को बताया कि इसकी क्षमता 30 लोगों को ले जाने की है। मगर इसमें ज़्यादा लोग सवार थे।
अंडमान प्रशासन ने पोर्ट ब्लेयर के पास हुए नाव हादसे की जांच करने का फ़ैसला लिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.