2014-01-25 11:42:58

वाटिकन सिटीः पर्यावरण पर सन्त पापा का विश्व पत्र अपने प्रथम चरण में, फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, 25 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने कहा है कि सन्त पापा फ्राँसिस पर्यावरण पर विश्व पत्र लिख रहे हैं किन्तु यह अभी उसके आरम्भिक चरण में है।
शुक्रवार, 24 जनवरी को फादर लोमबारदी ने इस बात की पुष्टि की कि सन्त पापा फ्राँसिस ने पर्यावरण विषय पर लेखन कार्य शुरु कर दिया है जो भविष्य में सन्त पापा के विश्व पत्र रूप में प्रकाशित हो सकता है। तथापि, उन्होंने कहा कि इस पर इस समय बातचीत करना जल्दबाज़ी होगी क्योंकि यह योजना अपने आरम्भिक चरण में है।
फादर लोमबारदी ने कहा कि इस बात पर ध्यान दिया जाना महत्वपूर्ण है कि सन्त पापा फ्राँसिस "मानव पर्यावरण" के विषय पर विशेष बल दे रहे हैं। यह वह शब्दावली है जिसका वर्णन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कर कहा है कि इसका अर्थ केवल यह नहीं कि किस प्रकार लोगों को प्रकृति की रक्षा एवं उसका सम्मान करना चाहिये बल्कि कैसे, ईश्वर द्वारा सृजित, व्यक्ति यानि नर और नारी की प्रकृति की भी रक्षा की जानी चाहिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.