2014-01-25 11:45:31

केरलः चुनाव से पूर्व काथलिक धर्माध्यक्षों की बैठक


केरल, 25 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल के पालाय शहर में, 05 से 12 फरवरी तक भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के लगभग 235 धर्माध्यक्ष अपनी द्विवार्षिक बैठक के लिये एकत्र हो रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि राष्ट्रीय चुनाव से पूर्व धर्माध्यक्षों की बैठक हो रही है।
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में पालाय के धर्माध्यक्ष जोसफ काल्लारंगत ने कहा कि इस बैठक में धर्माध्यक्ष आगामी लोक सभा चुनाव पर कलीसिया के रुख पर बातचीत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, "कलीसिया को आम चुनावों के प्रति किस प्रकार का रुख अपनाना चाहिये इस पर पूर्णकालिक सभा में विचार विमर्श किया जायेगा।"
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पश्चिमी घाट सम्बन्धी कस्तूरीरंगन रिपोर्ट पर केरल की कलीसिया को क्या करना चाहिये तथा अन्य सामाजिक एवं राजनैतिक मुद्दों पर भी धर्माध्यक्षों के बीच विचार विमर्श होगा।
भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के 31 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में 167 धर्मप्रान्तों के धर्माध्यक्ष, 12 सहयोगी धर्माध्यक्ष, दो धर्माध्यक्षीय कार्यालय के धर्माध्यक्ष तथा सिरो मलाबार, सिरो मलंकार एवं लातीनी रीति के 56 सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष भाग ले रहे हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.