2014-01-23 16:37:15

संत पापा की एशिया महाद्वीप में प्रथम प्रेरितिक यात्रा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 23 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस के अगस्त माह में एशिया महाद्वीप की अपनी प्रथम प्रेरितिक यात्रा पर दक्षिण कोरिया का दौरा करने की सम्भावना है।
वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदरिको लोम्बारदी ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि संत पापा फ्राँसिस को अगस्त माह के लिए निर्धारित एशियाई काथलिक युवाओं की बैठक में के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वाटिकन संत पापा फ्राँसिस की फिलिपिन्स और श्री लंका यात्रा पर भी विचार कर रहा है किन्तु यह यात्रा इस वर्ष संभव नहीं है।
विदित हो कि दक्षिण कोरिया में काथलिकों की जनसंख्या वहाँ की कुल आबादी का करीब 10 प्रतिशत है। इससे पहले धन्य संत पापा जॉन पौल द्वितीय दक्षिण कोरिया की दो बार यात्रा कर चुके हैं। कलीसियाई आंकड़ों के अनुसार 11 वर्षों से दक्षिण कोरिया में काथलिकों की संख्या में प्रतिवर्ष 3 प्रतिशत की दर से वृद्धि हो रही है।
ज्ञात हो कि संत पापा फ्राँसिस ने प्रथम प्रेरितिक यात्रा ब्राजील में जुलाई महिने मे विश्व युवा दिवस के अवसर पर की थी तथा अगली यात्रा पवित्र भूमि येरूसालेम में करने वाले हैं। एशिया में उनकी यात्रा तीसरी प्रेरितिक यात्रा होगी।
फादर लोम्बारदी ने जानकारी दी कि बोसनिया की राजधानी सारायेवो से भी संत पापा को निमंत्रण मिल चुका है किन्तु अबतक यात्रा की कोई सुनिश्चित योजना तैयार नहीं हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.