2014-01-23 16:44:54

केरल के नये गृह मंत्री ने पश्चिमी घाट मुद्दे के हल का दिया आश्वासन


कोची, बृहस्पतिवार, 23 जनवरी 2014 (उकान): केरल के नये गृह मंत्री रमेश चेन्नीथाला ने सिरो मलाबार कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉर्ज अलेनचेरी से मुलाकात कर पश्चिमी घाट मुद्दे के हल का आश्वासन दिया है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार गृह मंत्री ने मंगलवार को कार्डिनल आवास जाकर उनसे मुलाकात की। इस मैत्रीपूर्ण मुलाकात में उन्होंने कहा, "उत्तरदायित्व लेने के पश्चात् मुझे उनसे मुलाकात करने का अवसर नहीं मिल पाया था। कोट्टायम में सांसद होने के समय से ही उनसे मित्रता रही है।"
कार्डिनल ने बतलाया कि गृहमंत्री ने उन्हें पश्चमी घाट की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, "गृहमंत्री ने कहा है कि किसानों के अधिकारों और स्थानीय परिवारों की रक्षा की जायेगी तथा उन्हें किसी प्रकार की मानसिक प्रताड़ना का शिकार नहीं होना पड़ेगा।"
विदित हो कि कांग्रेस सरकार ने पश्चमी घाट को बचाने के लिए ग्रीन पैनेल की सिफारिशों को लागू करना चाहा था किन्तु कलीसिया के धर्मगुरूओं ने इसका विरोध किया था क्योंकि ग्रीन पैनेल को स्थापित करने में हजारों परिवारों के विस्थापित होने की आशंका थी जिनमें से अधिकांश काथलिक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.