2014-01-21 11:42:53

कोचीः केरल धर्माध्यक्षीय केन्द्र को मिला ग्रीन पुरस्कार


कोची, 21 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति को कलीसिया की हरित नीति लागू करने हेतु इस वर्ष की कोचिन पुष्प प्रदर्शनी में फूल के बागीचे तथा बागवानी दोनों के लिये प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एरनाकुलम स्थित जवाहरलाल नेहरू अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में एरनाकुलम ज़िला कृषि एवं उद्यान विज्ञान सम्बन्धी सोसायटी के तत्वाधान में 09 से 15 जनवरी तक कोचिन पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
फूल के बागीचों के लिये द्वितीय पुरस्कार कोची अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को तथा तीसरा पुरस्कार राजागिरि स्थित कारमेल मठवासी काथलिक पुरोहितों द्वारा संचालित इंजिनियरिंग कॉलेज को प्रदान किया गया।
केरल की काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति के फादर स्टीफन आलाथारा ने बताया कि केरल के धर्माध्यक्षों के नेतृत्व में कोची का प्रेरितिक केन्द्र राज्य के कई शहरों एवं गाँवों में फूलों, फलों एवं सब्ज़ियों के उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है। इसके अतिरिक्त कचरे को खाद्य में बदल कर तथा बायोगैस के उत्पादन को बढ़ावा देकर उसने "शून्य अपशिष्ट" नीति भी शुरू की है।









All the contents on this site are copyrighted ©.