2014-01-20 13:15:25

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों के प्रति संत पापा की कृतज्ञता


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 जनवरी 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 20 जनवरी को वाटिकन स्थित क्लेमेन्तीन सभागार में नागरिक सुरक्षा अधिकारियों से को संबोधित करते हुए कहा, "यह वार्षिक परम्परागत मुलाक़ात मुझे आप सबों को आपकी सेवाओं के लिये धन्यवाद देने का अवसर प्रदान करता है।"

उन्होंने कहा, "संत पेत्रुस महागिरजाघर और इसका परिसर सार्वजनिक पवित्र स्थल है जिसको हमेशा ही सुरक्षा की ज़रूरत है। संत पेत्रुस महागिरजाघर का प्राँगण शांत और पवित्र स्थल है क्योंकि इसे आप सबों की सुरक्षा प्राप्त है।"

संत पापा ने कहा, "इस पवित्र स्थल में विश्व के तीर्थयात्री संत पेत्रुस की कब्र के पास प्रार्थना करने आते हैं और उसके उत्तराधिकारियों संत पापा जोन तेइसवें और जो पौल द्वितीय की कब्र के भी दर्शन करते हैं।"

उन्होंने कहा, "इस स्थल की सुरक्षा और इसकी पवित्रता को बरकरार रखने के लिये हमें तकनीकि की जानकारी, कार्यकुशलता, सावधानीपूर्ण निरीक्षण, सरलता और समर्पण की आवश्यकता होती है। इन सबकुछ के लिये मैं और दुनिया भर के तीर्थयात्री आप पर पूर्ण भरोसा रखते हैं।"

संत पापा ने आशा व्यक्त की संत पेत्रुस महागिरजाघर और इसके प्राँगण की रक्षा में तैनात लोग अपने विश्व में सुदृढ़ होंगे और उसी विश्वास को अपने परिवार और बच्चों को सस्नेह हस्तांतरित करेंगे।

विदित हो कि नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना सन् 1945 ईस्वी में की गयी थी। सन् 2001 से इस विभाग को ‘इन्सपेक्टोरेट ऑफ़ पब्लिक सेक्यूरिटी’ के नाम से जाना जाता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.