2014-01-18 15:02:32

संत पापा करेंगे येसु के पवित्र हृदय को समर्पित पल्ली का दौरा


वाटिकन सिटी, शनिवार 18 जनवरी 2014 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस रविवार 19 जनवरी को, रोम स्थित येसु के पवित्र हृदय को समर्पित पल्ली का दौरा करेंगे। इस बात की जानकारी येसु के पवित्र हृदय महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित डॉन वालेरियो बरेसी ने एक साक्षात्कार में दी।
रोम स्थित इस पल्ली में करीब 2000 लोग निवास करते हैं जिनमें अधिकतर शरणार्थी एवं बेघर हैं। तेरमिनी स्टेशन के समीप येसु के पवित्र हृदय महागिरजाघर की देखभाल सलेशियन पुरोहितों द्वारा की जाती है खासकर, ग़रीब एवं अनाथ युवाओं को शरण देने के लिए।
फादर डॉन वालेरियो बरेसी ने पल्ली की स्थापना के कारणों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सरकारी नौकरी के अभाव में ख्रीस्तीय समुदाय में ग्रहणशील संरचनाओं, हॉटेल, बेड एवं ब्रेकफास्ट, कार्यलय, पर्यटकों के लिए दुकान आदि के प्रति रूचि के कारण हुई है। इन केंद्रों में शरण की तलाश करने वाले बेघर एवं असहय लोगों को मदद मिल जाती है। इसके अलावा विश्वासियों को धर्मशिक्षा, प्रार्थना सभा, बीमारों से मुलाकात, संस्कारों के अनुष्ठान एवं कई कार्यक्रमों द्वारा मदद की जाती है।
उन्होंने कहा, "उनका मुख्य उद्देश्य है युवा इताली एवं युवा शरणार्शियों को एक साथ लाना।"







All the contents on this site are copyrighted ©.