2014-01-18 12:45:43

वाटिकन सिटीः इताली रेडियो एवं टेलेविज़न "राय" के निर्देशकों एवं अधिकारियों के किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 18 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, शनिवार को, वाटिकन में इताली रेडियो एवं टेलेविज़न "राय" के निर्देशकों एवं अधिकारियों को अपना सन्देश दिया।
इताली रेडियो की 90 वीं वर्षगाँठ एवं इताली टेलिविज़न की 60 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में महाधर्माध्यक्ष आन्जेलो कोमास्त्री ने, शनिवार प्रातः वाटिकन स्थित सन्त पापा पौल षष्टम भवन में, "राय" के निर्देशकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया। ख्रीस्तयाग के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने "राय" परिवार को सम्बोधित कर वाटिकन तथा इताली रेडियो एवं टेलेविज़न के बीच सहयोग एवं समन्वय की सराहना की।
उन्होंने कहा कि विगत 90 वर्ष से इताली रेडियो तथा विगत साठ वर्ष से इताली टेलेविज़न वाटिकन तथा सन्त पापा की गतिविधियों का प्रसारण कर, सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के मिशन में, अनुपम योगदान देता रहा है। उन्होंने कहा कि वाटिकन रेडियो तथा वाटिकन टेलिविज़न केन्द्र के साथ सहयोग कर हाल के वर्षों में इताली रेडियो एवं टेलेविज़न ने ईश वचन को विश्व के इताली भाषियों तक पहुँचाने में अहं भूमिका निभाई है।
सन्त पापा फ्राँसिस ने, विशेष रूप से, सन् 2000 में सम्पन्न जयन्ती वर्ष के उपलक्ष्य में सम्पादित धर्मविधि कार्यक्रमों के प्रसारण के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इताली रेडियो और टेलेविज़न द्वारा ख्रीस्तयागों तथा अन्य धर्विधिक समारोहों के सीधे प्रसारण ने विश्व को सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया एवं उसकी धर्मशिक्षा पर आलोक प्रदान किया है।
सन्त पापा ने सन् 1966 में असीसी के सन्त फ्राँसिस तथा सन् 1969 ई. में प्रेरित चरित ग्रन्थ पर "राय" द्वारा निर्मित फिल्मों का भी ज़िक्र किया और कहा कि इससे ख्रीस्त की आरम्भिक कलीसिया एवं ख्रीस्तीय धर्म के प्रथम मिशनरियों पर लोगों को आलोक मिला।
उन्होंने कहा कि "राय" ने प्रभु येसु मसीह के प्रेम सन्देश को जन-जन में फैलाने में अद्वितीय भूमिका निभाई है जिसके लिये हम सब मिलकर प्रभु ईश्वर के प्रति शत-शत आभार व्यक्त करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.