2014-01-16 14:43:16

संत प्रकरण प्रक्रिया में निर्धारित व्यय


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 जनवरी 2014 (सीएनएस): परमधर्मपीठीय संत प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आंजेलो अमातो ने 13 जनवरी को संत प्रकरण प्रक्रिया में आवश्यक निर्धारित व्यय की जानकारी दी।
कार्डिनल अंजेलो अमातो ने कहा कि गंम्भीरता एवं औचित्य की भावना से प्रेरित होकर, यह कदम उठाया गया है जिससे कि विभिन्न कारणों से वहन की लागत में किसी प्रकार की असमानता न हो।
जेस्विट फादर मार्क लिंदीजेर ने सीएनएस से कहा, "यदि कारण उलझा हुआ न हो, तो व्यय की दर निश्चय ही कम होगा।"
विदित हो कि संत प्रकरण प्रक्रिया द्वारा संचालित कोर्स का शुल्क 400 यूरो है तथा कार्स के साथ अनुसंधान हेतु कई विभाग हैं जिसमें कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी को 700 यूरो वेतन दिया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.