2014-01-15 11:54:47

वाटिकन सिटीः सिरिया, मध्यपूर्व पर मिले केरी एवं पारोलिन


वाटिकन सिटी, 15 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन राज्य के सचिव तथा कार्डिनल मनोनीत महाधर्माध्यक्ष पियेत्रो पारोलिन ने मंगलवार, 14 जनवरी को वाटिकन में अमरीका के राज्य सचिव जॉन केरी से मुलाकात कर सिरिया, मध्यपूर्व एवं अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा की स्वास्थ्य योजना पर लम्बी बातचीत की।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने बताया कि वाटिकन तथा अमरीका के राज्य सचिवों के बीच मुलाकात 1 घण्टा और चालीस मिनट तक जारी रही। उन्होंने बताया कि महाधर्माध्यक्ष पारोलिन तथा अमरीकी राज्य सचिव केरी अकेले नहीं थे अपितु अपने अपने विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के संग थे।
अपने वकतव्य में फादर लोमबारदी ने बताया कि मुलाकात के अवसर पर कई विषयों पर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को जिनिवा में होनेवाले शांति सम्मेलन की पृष्ठभूमि में मध्यपूर्व एवं सिरिया का मुद्दा सर्वेपरि रहा।
उन्होंने कहा कि सिरिया पर वाटिकन की स्थिति 13 जनवरी को सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा विश्व के कूटनीतिज्ञों को दिये प्रभाषण में स्पष्ट कर दी गई है और वह हैः शांति स्थापित करना, गम्भीर मानवतावादी स्थिति को सम्बोधित करना तथा सिरिया की प्रताड़ित जनता की सहायता करना।
फादर लोमबारदी ने कहा कि मध्यपूर्व एवं सिरिया पर बातचीत के अतिरिक्त अमरीका पर भी बातचीत हुई तथा ओबामा प्रशासन की स्वास्थ्य नीतियों पर चर्चा की गई जिनपर अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने गहन चिन्ता जताई है।
ग़ौरतलब है कि अपने श्रमिकों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करनेवाले मालिकों को पहली जनवरी तक अमरीकी प्रशासन के आदेशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं में गर्भनिरोधक, वन्ध्यीकरण एवं गर्भपाती गोलियों को शामिल करना अनिवार्य होगा।
फादर लोमबारदी ने बताया कि महाधर्माध्यक्ष पारोलिन तथा अमरीकी राज्य सचिव केरी के बीच इन विषयों के अलावा दक्षिणी सूडान पर बातचीत हुई तथा आशा व्यक्त की गई कि शीघ्र ही झगड़े समाप्त होंगे तथा वार्ताएं सफल होंगी।
संयुक्त राष्ट्र संघ ने 13 जनवरी को प्रकाशित किया था कि 15 दिसम्बर को दक्षिणी सूडान में आरम्भ सशस्त्र संघर्ष में अब तक कम से कम 10,000 लोग मारे जा चुके हैं तथा 3,55,000 लोग विस्थापित हो गये हैं।
फादर लोमबारदी ने कहा कि दोनों देशों के राज्य सचिवों के बीच मंगलवार को सम्पन्न मुलाकात सकारात्मक रही है, वह एक रचनात्मक मुलाकात थी जिसके दौरान विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।








All the contents on this site are copyrighted ©.