2014-01-15 11:56:03

वाटिकन सिटीः वाटिकन विशेषज्ञों ने सिरिया में शस्त्रों के प्रवाह को बन्द करने का किया आह्वान


वाटिकन सिटी, 15 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन की विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी के तत्त्वाधान में 12 जनवरी को विश्व के लगभग दो दर्जन विशेषज्ञों ने सिरिया की स्थिति पर बातचीत की तथा सिरिया में शस्त्रों के प्रवाह को तुरन्त रोकने का आह्वान किया।
कार्य शिविर के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि विज्ञान सम्बन्धी परमधर्मपीठीय अकादमी की पहल का लक्ष्य 22 जनवरी को जिनिवा में आयोजित शाति सम्मेलन के लिये विचारों को एकत्र करना था।
12 जनवरी को अकादमी द्वारा वाटिकन में आयोजित कार्य शिविर में मिस्र के उपराष्ट्रपति मुहम्मद आल बारादेई तथा अमरीका के अर्थशास्त्री एवं सलाहकार जेफरी साक्स जैसी हस्तियाँ भी उपस्थित थीं। ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर को भी आमंत्रित किया गया था जो किसी कारणवश इसमें उपस्थित नहीं हो सके।
कार्य शिविर के समापन पर जारी वकतव्य में कहा गयाः "सीरिया में जारी हिंसा और मौत के आतंक ने विश्व को नये सिरे से सिरिया पर चिन्तन हेतु बाध्य किया है तथा शांति का एक नया मौका भी दिया है। 22 जनवरी को जिनेवा में आयोजित शांति सम्मेलन 2 सिरिया तथा विश्व से हिंसा की समाप्ति हेतु नई शुरुआत का आग्रह कर रहा है। इस युद्ध में 130,000 लोगों की मौत हो गई है तथा यह सुन्दर देश खंडहर और अव्यवस्थित छोड़ दिया गया है इसलिये सभी पक्ष, सद्भाव और विश्वास में एकजुट होकर, पुनर्मिलन एवं पुनर्निर्माण के लिए काम करें।"
वकतव्य में कहा गया कि इसके लिये सबसे पहले ज़रूरी है "तत्काल युद्ध विराम, किसी भी प्रकार की राजनैतिक पूर्वशर्त के बिना सब प्रकार की हिंसा की समाप्ति तथा सभी आंतरिक लड़ाकों द्वारा हथियारों का परित्याग। इसके अतिरिक्त, सभी विदेशी शक्तियों द्वारा हिंसा और विनाश के हथियारों के प्रवाह को रोका जाना नितान्त आवश्यक है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.