2014-01-14 11:42:00

वाटिकन सिटीः नवनियुक्त कार्डिनलों को सन्त पापा का पत्र


वाटिकन सिटी, 14 जनवरी सन् 2014 (सेदोक): वाटिकन ने सोमवार को सन्त पापा फ्राँसिस के उस पत्र की प्रकाशना की जो नवनियुक्त कार्डिनलों को सम्बोधित है। 22 फरवरी को सन्त पापा फ्राँसिस नये कार्डिनलों को विधिवत कार्डिनल मण्डल में शामिल करेंगे।
रविवार 12 जनवरी को सन्त पापा ने कलीसिया के राजकुमारों यानि कार्डिनलों की नियुक्ति की घोषणा की थी तथा इसी दिन इनके नाम एक पत्र भी लिखा था जो वाटिकन द्वारा सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया।
सन्त पापा ने लिखाः "प्रिय भाइयो, उस दिन जब कार्डिनल मण्डल में आपकी नियुक्ति सार्वजनिक की जा रही है, आपके प्रति शुभकामनाएं अर्पित करते हुए मैं, प्रार्थना में आपके समीप रहने का आश्वासन देना चाहता हूँ।"
सन्त पापा ने आशा व्यक्त की कि नवनियुक्त कार्डिनल "सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया की सेवा में सहोदर प्रभावशीलता के साथ" उनकी मदद करेंगे।
सन्त पापा ने लिखाः "कार्डिनल पद प्राप्त कर लेने का अर्थ तरक्क़ी नहीं है, यह किसी प्रकार की उपाधि या विभूषण भी नहीं है। यह सेवा मात्र है जो हमें अपनी आँखों को खुली रखने तथा अपने हृदयों को उदार बनाने के लिये आमंत्रित करती है।" सन्त पापा ने लिखाः " हालांकि यह विरोधाभासी लग सकता है तथापि, दूर तक देखने तथा तीव्रता के साथ सबसे प्रेम करने का सामर्थ्य केवल प्रभु येसु का अनुसरण कर, उनके समान दीन-हीन और विनम्र बन कर ही मिल सकता है।"
सन्त पापा ने नवनियुक्त कार्डिनलों से आग्रह किया कि वे सरल एवं विनम्र हृदय से अपनी भूमिका को निभायें। उन्होंने लिखाः "हालांकि यह काम आपको सदैव हँसमुख एवं खुश रहकर करना है तथापि, इसे सांसारिकता की सभी अभिव्यक्तियों से दूर होना चाहिये, उन कार्यों से दूर होना चाहिये जो तपस्या, सादगी एवं अकिंचनता के सुसमाचारी मूल्यों से मेल नहीं खाते हैं।"









All the contents on this site are copyrighted ©.