2014-01-13 14:30:11

बच्चों के लिये सबसे बड़ा उपहार है - विश्वास


वाटिकन सिटी, सोमवार 13 जनवरी 2014 (सीएनए) संत पापा ने रविवार 12 जनवरी को वाटिकन स्थित सिस्टीन प्रार्थनालय मे येसु का बपतिस्मा के महोत्सव के अवसर पर यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया और कहा कि माता पिता का दायित्व है कि वे विश्वास को अपने बच्चों को प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि माता-पिता को चाहिये कि वह हरदम यह सोचें कि कैसे वे ख्रीस्तीय विश्वास हस्तांतरण अपनी संतान पर करेंगे।

उन्होंने कहा कि बच्चे एक कड़ी के समान हैं । आज वे अपने माता-पिता से विश्वास को प्राप्त करेंगे और कुछ वर्षों के बाद वे इसी विश्वास को अपनी संतान को प्रदान करेंगे।

विदित हो वाटिकन की परंपरा रही है कि प्रत्येक वर्ष प्रभु येसु के बपतिष्मा के पर्व के लिये कई बच्चे संत पापा द्वारा बपतिस्मा संस्कार ग्रहण करते हैं।
12 जनवरी को सम्पन्न यूखरिस्तीय बलिदान में 32 नवजात शिशुओं को बपतिस्मा संस्कार प्रदान किया गया। संत पापा ने माता पिता को कि बच्चों के लिये विश्वास का उपहार सबसे बड़ा उपहार है।

संत पापा ने कहा कि साधारणतः यूखरिस्तीय बलिदान में गायकदल गीत गाता है पर आज हमारा गायक दल इन बच्चों का है जो कभी रोते तो हैं तो कभी हल्ला करते है








All the contents on this site are copyrighted ©.