2014-01-11 10:23:10

इस्लामाबादः स्कूल को बम से बचाने के लिये पाकिस्तान ऐतजाज हसन को मिलेगा पुरस्कार


इस्लामाबाद, 11 जनवरी, सन् 2014 (एपी): पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को घोषणा की कि अपनी जान कुर्बान कर देने वाले बहादुर पाकिस्तानी बच्चे ऐतजाज हसन को मरणोपरांत बहादुरी के लिये देश के उच्चत्तम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा में हंगू जिले के इब्राहिमज़ई सरकारी स्कूल पर, सोमवार छः जनवरी को, एक आतंकवादी आत्मघाती बम से हमला करनेवाला था किन्तु 10 वीं कक्षा के छात्र, ऐतजाज ने, उसे स्कूल के प्रवेश द्नार पर ही रोक लिया तथा स्कूल में दाखिल होने नहीं दिया। फिदायीन हमलावर स्कूल के मेन गेट से 490 फीट दूरी पर था, तभी बहादुर ऐतजाज ने उस पर पत्थर फेंका और दौड़कर उसे पकड़ लिया। तभी हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
ऐतजाज भी इस हमले में शहीद हो गया, लेकिन उसने स्कूल में मौजूद अपने 2 हज़ार साथियों की जान बचा ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-जांघवी ने ली थी।
प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को एक वकतव्य जारी कर 17 वर्षीय ऐतजाज हसन की बहादुरी की दाद दी और कहा कि "ऐतजाज के वीर कृत्य ने हज़ारों बच्चों की जान बचाई है तथा देशभक्ति की अनुपम मिसाल कायम की है।"









All the contents on this site are copyrighted ©.