काथलिक युवाओं को राजनीतिक कार्यकर्ता बनने का प्रशिक्षण मिले
फिलीपीन्स, दभाव, शुक्रवार 10 जनवरी 2014 (सेदोका, वीआर) न्याय एवं शांति के लिये बनी
परमधर्मीपठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल तुर्कसन ने कहा है कि अपने अन्य क्रियाकलापों
के अलावा, विश्वविद्यालयों को चाहिये कि वे काथलिक युवाओं को राजनीतिक कार्यकर्ता बनने
का प्रशिक्षण दें ताकि वे अध्यापन, अनुसंधानों तथा सामाजिक संपर्कों द्वारा सार्वजनिक
हित के लिये कार्य कर सकें। कार्डिनल तुर्कसन ने उक्त बात उस समय कही जब उन्होंने
फिलीपीन्स के दभाव शहर में फिलीपीन्स के काथलिक विश्वविद्यालयों के संगठन के राष्ट्रीय
सम्मेलन में प्रतिनिधियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "अनुसंधान उन विषयों का
समाधान प्रस्तुत करे जो मानव सहअस्तित्व और सार्वजनिक हित के लिये खतरनाक हैं। सामाजिक
संपर्क की शुरुआत अपने निकटतम समुदायों से ही होना चाहिये और तब इसे पूरे विश्व स्तर
तक पहुँचाना जा सकता है।" उन्होंने कहा कि शिक्षा इस बात पर ध्यान दे कि विद्यार्थी
आलोचनात्मक विचार करने की कला सीखे और तब वह यह भी सीखे कि किस तरह से सिद्धांतों को
कार्यरूप देना है। दभाव में आयोजित तीन दिवसीय समारोह का आयोजन संत पापा जोन तेईस्वें
के दस्तावेज़ ‘पाचेम इन तेर्रा’ (धरा में शांति) की पचासवीं वर्षगाँठ के अवसर पर किया
गया था।