2014-01-08 12:09:13

मलेशियाः रोजद्रोह कानून के तहत संपादक-पुरोहित से पूछताछ जारी


मलेशिया, 08 जनवरी सन् 2014 (ऊका समाचार): मलेशिया की पुलिस काथलिक साप्ताहिक "हेराल्ड" के सम्पादक काथलिक पुरोहित फादर लॉरेन्स एन्ड्रू से, राजद्रोह कानून के तहत पूछताछ कर रही है। फादर लॉरेन्स एन्ड्रू ने कहा था कि मलेशिया के सेलान्गोर नगर के गिरजाघरों में बहासा-मलेशियाई भाषा में अर्पित आराधना-अर्चना में ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द का प्रयोग किया जाता रहेगा।
सेलान्गोर स्थित पुलिस कार्यालय में फादर लॉरेन्स एन्ड्रू ने संवादाताओं को बताया कि पुलिस, "मलेशिया इनसाईडर में प्रकाशित लेख में मेरे द्वारा दिये गये बयान की जाँचपड़ताल कर रही है। मैंने इस मुद्दे पर पुलिस के समक्ष पूर्ण विवरण दे दिया है।"
फादर एन्ड्रू के वकील, फ्राँसिस परेरा ने कहा कि उनके मुवक्किल पर राजद्रोह अधिनियम 1948 की धारा 4 के तहत जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि फादर एन्ड्रू ने अपने वकतव्य में कहा था कि सेलान्गोर के सभी गिरजाघरों में बहासा-मलेशियाई भाषा की सेवाओं में "अल्लाह" शब्द का इस्तेमाल किया जायेगा।
वकील परेरा ने इस बात पर बल दिया कि मलेशियाई संविधान में सभी मलेशियाई नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है।
फादर एन्ड्रू ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा है कि मलेशिया के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी बहासा बाईबिल में दीर्घकाल से "अल्लाह" शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने सन् 1905 में प्रकाशित प्राचीन मलय भाषा में लिखी बाईबिल की प्रति भी दिखाई और कहा कि इस ग्रन्थ में निहित "अल्लाह" शब्द के अंशों को काटकर उन्होंने पुलिस के हवाले भी कर दिया है।
27 दिसम्बर को "मलेशियाई इन्साईडर" में लेख के छपने के बाद से ही फादर लॉरेन्स एन्ड्रू की आलोचना की जाती रही है तथा उनके बयान को सेलान्गोर के सुल्तान द्वारा जारी फतवे को दी गई चुनौती माना जा रहा है। सुल्तान के फतवे के अनुसार ग़ैरमुसलमान ईश्वर के लिये "अल्लाह" शब्द का उपयोग नहीं कर सकते।









All the contents on this site are copyrighted ©.