2014-01-02 15:02:57

राष्ट्रपति ने नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 2 जनवरी 2014 (उकान): भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने मंगलवार की संध्या, देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ अर्पित की तथा विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने अपने संदेश में कहा, "नव वर्ष के शुभावसर पर मैं देश तथा विदेशों में रहने वाले भारत के सभी नागरिकों का हार्दिक अभिवादन करता एवं शुभकामनाएँ अर्पित करता हूँ। नव वर्ष का सुप्रभात हमें प्रबुद्ध समाज के निमार्ण की प्रेरणा प्रदान करे जिसमें ज्ञान समाज की भलाई एवं आर्थिक समृद्धि का माध्यम बने तथा युवाओं के मन में नवीनता की आग प्रज्वलित करे।" "नया साल हिंसा एवं शोषण को दूर कर दे तथा शांति, एकता एवं अच्छाई से भर दे।"
उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे हम इस नये वर्ष में दृढ़ निश्चय करें कि अपनी समृद्ध विविधता द्वारा विकास के एक ही लक्ष्य के लिए कार्य कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.