2013-12-31 11:50:24

ढाकाः लोकतंत्र मार्च में दो की मौत एवं 1,000 से अधिक गिरफ्तार


ढाका, 31 दिसम्बर सन् 2013 (एशिया न्यूज़): बांगलादेश की राजधानी ढाका में लोकतंत्र के समर्थन में विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित रैली में सोमवार को भी हिंसा जारी रही जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा 1,000 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सरकारी कार्यालयों पर कब्जा करने से प्रदर्शनकारियों की कोशिशों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बलों ने पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले छोड़े। लगभग 11,000 पुलिसकर्मियों को ढाका में तैनात किया गया है।
बांग्लादेश के मुख्य विपक्षी राजनैतिक दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन जारी रखने तथा सड़क, रेलमार्ग तथा जलमार्ग अवरुद्ध करने का आह्वान किया है। कड़ी सुरक्षा के चलते ढाका का संपर्क देश के दूसरे भागों से कटा हुआ है। सुरक्षा बलों और विपक्ष के समर्थकों के बीच रविवार को ढाका में कई स्थानों पर टकराव हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
बांग्लादेश में अक्टूबर से ही सत्तारूढ़ अवामी लीग एवं विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के बीच कई बार हिंसात्मक राजनीतिक टकराव हुए हैं जिसमें 150 व्यक्ति मारे जा चुके हैं। ख़ालिदा ज़िया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी जहां चुनाव से पहले तटस्थ सरकार की मांग कर रही है, वही जमात-ए-इस्लामी पार्टी युद्ध अपराध के मामलों को बंद कराना चाहती है। जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए वह चुनाव में भाग नहीं ले सकती जबकि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने पांच जनवरी के लिये निर्धारित चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.