2013-12-30 11:37:31

प्रेरक मोतीः सन्त एनीसिया (284-304 ई.)


वाटिकन सिटी, 30 दिसम्बर सन् 2013:

ग्रीस की शहीद सन्त एनीसिया का पर्व 30 दिसम्बर को मनाया जाता है। एनीसिया, थेसाली स्थित सालोनिका की एक धनवान महिला थी जिन्होंने निर्धनों की सहायता के लिये अपनी धन दौलत दे दी थी। किंवदन्ती है कि रास्ते चलते एक सैनिक ने उन्हें पकड़ लिया था तथा अन्धविश्वासी बलि के लिये उन्हें घसीटने का प्रयास किया था। एनीसिया ने इसका विरोध किया जिसके कारण तलवार से वार कर सैनिक ने उन्हें मार डाला। धर्मी एवं उदार महिला शहीद एनीसिया का स्मृति दिवस 30 दिसम्बर को मनाया जाता है।


चिन्तनः "धन्य हैं वे, जो धार्मिकता के कारण अत्याचार सहते हैं! स्वर्गराज्य उन्हीं का है। धन्य हो तुम जब लोग मेरे कारण तुम्हारा अपमान करते हैं, तुम पर अत्याचार करते हैं और तरह-तरह के झूठे दोष लगाते हैं। खुश हो और आनन्द मनाओ स्वर्ग में तुम्हें महान् पुरस्कार प्राप्त होगा" (सन्त मत्ती 5: 10-12)।









All the contents on this site are copyrighted ©.