2013-12-30 11:34:36

कोलकाताः ममता ने सेंट ज़ेवियर्स से किया मेडिकल कॉलेज शुरु करने का आग्रह


कोलकाता, 30 दिसम्बर सन् 2013 (ऊका समाचार): पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी ने कोलकाता के काथलिक शिक्षण संस्थान, सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, से एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का आग्रह किया है।
शुक्रवार को, राजहरहाट में कॉलेज के नये परिसर के शिलान्यास समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री बैनर्जी ने सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज प्रशासन से आग्रह किया कि वह एक मेडिकल कॉलेज शुरु करे जिसके लिये उन्होंने समर्थन तथा अपनी पेंटिंग से मिली राशि द्वारा अर्थिक सहायता का वादा भी किया है।
सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज में शिक्षा के स्तर की सराहना करते हुए ममता बैनर्जी ने कहा, "कॉलेज अधिकारियों से मेरा निवेदन है कि वे एक मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना करें। यह शिक्षा, उत्कृष्टता और विस्तार का युग है। यदि इस उद्यम के लिये मैं कुछ कर सकती हूँ तो मुझे अवश्य बतायें, मैं सदैव आपके साथ हूँ।"
17 एकड़ जमीन पर, लगभग 250 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित किये जानेवाले नये परिसर में एक बिज़नस स्कूल खोला जा रहा है जिसमें सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर विज्ञान पर पाँच वर्षीय बीबीए एवं एमबीए पाठ्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस संस्थान में अनुसन्धान एवं शोध की भी व्यवस्था रहेगी जिसमें छात्र पीएचडी की पढ़ाई कर सकेंगे।
150 वर्ष प्राचीन कोलकाता के सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज को सन् 2006 में स्वायत्त महाविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था। कुछ समय पूर्व सेंट जेवियर्स कॉलेज ने पश्चिम बंगाल सरकार से विश्वविद्यालय के दर्ज़े का निवेदन किया था जिसपर सरकार ने अब तक कोई फ़ैसला नहीं दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.