2013-12-28 12:04:32

वाटिकन सिटीः रोम के नागरिक सन्त पापा के साथ ख्रीस्तयाग में हो सकेंगे शामिल


वाटिकन सिटी, 28 दिसम्बर सन् 2013 (सेदोक): रोम के नागरिक, नववर्ष के आरम्भ से सन्त पापा फ्रांसिस के साथ ख्रीस्तयाग में शामिल हो सकेंगे।
इताली दैनिक "कोर्रियेर्रे देल्ला सेरा" में प्रकाशित एक ख़बर के बारे में वाटिकन रेडियो के महानिर्देशक एवं वाटिकन प्रेस के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने स्पष्ट किया कि 07 जनवरी से रोम धर्मप्रान्त के नागरिकों को भी सन्त पापा के साथ ख्रीस्तयाग में शामिल होने का मौका मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक वाटिकन के सन्त मर्था प्रेरितिक निवास के प्रार्थनालय में सन्त पापा द्वारा अर्पित दैनिक ख्रीस्तयागों में वाटिकन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को ही उपस्थित होने का मौका मिला था किन्तु सात जनवरी से रोम धर्मप्रान्त की विभिन्न पल्लियों के विश्वासी 25 व्यक्तियों के समूह सहित ख्रीस्तयाग में शामिल हो सकेंगे।
फादर लोमबारदी ने कहा कि सन्त पापा के ख्रीस्तयाग में शामिल होने के इच्छुक रोम धर्मप्रान्त के लोग इसके लिये रोम के प्रतिधर्माध्यक्ष के पास अपना निवेदन भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस के लिये रोम की सभी पल्लियों की भेंट करना असम्भव होगा इसलिये यह निर्णय लिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.