2013-12-27 12:00:27

आयज़ोलः उत्तरपूर्व राज्यों में भी धूमधाम से मना क्रिसमस


भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों में बुधवार 25 दिसम्बर को गिरजाघरों एवं घरों में प्रार्थनाएँ अर्पित कर क्रिसमस महापर्व मनाया गया।
मिज़ोरम, नागालैण्ड, मेघालय एवं मनीपुर राज्यों में 53 लाख ख्रीस्तीय धर्मानुयायी जीवन यापन करते हैं जबकि अन्य उत्तरपूर्वी राज्यों में भी ख्रीस्तीयों की संख्या काफ़ी है।
24 दिसम्बर का मध्यरात्रि से ही प्रार्थना समारोहों के साथ क्रिसमस समारोह आरम्भ हो गये थे जो 25 एवं 26 दिसम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोक समारोहों, टिमटिमाती बत्तियों एवं आतिशबाज़ियों से सम्पन्न हुए। पुलिस के अनुसार सभी ओर क्रिसमस समारोह शांतिपूर्ण रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डिंगलियाना सैलो ने पत्रकारों को बताया कि राजधानी आयज़ोल तथा म्यानमार एवं बांगलादेश की सीमा से संलग्न राज्य के अन्य स्थलों पर क्रिसमस के दौरान पुलिस का पहरा कड़ा कर दिया गया था ताकि शांति बनी रहे।
क्रिसमस के उपलक्ष्य में उत्तरपूर्वी राज्यों के राज्यपालों एवं मुख्यमंत्रियों ने लोगों के नाम शुभकामना सन्देश प्रकाशित किये हैं। त्रिपुरा सरकार ने क्रिसमस के अवसर पर उत्तरपूर्व के राज्यों को अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की है ताकि वे क्रिसमस तयौहार उचित रीति से मना सकें।
ग़ौरतलब है कि मिज़ोरम, नागालैण्ड तथा मेघालय राज्यों के निर्माण में ख्रीस्तीय मिशनरियों का महान योगदान रहा है तथा यहाँ के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी इन राज्यों के जीवन एवं संस्कृति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.