2013-12-24 10:33:31

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस बेनेडिक्ट 16 वें से मिले, क्रिसमस की बधाईयाँ अर्पित की


वाटिकन सिटी, 24 दिसम्बर सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार, 23 दिसम्बर को सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से, उनके निवास पर मुलाकात की तथा उनके प्रति क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की।
वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि मुलाकात का उद्देश्य सेवानिवृत्त सन्त पापा को ख्रीस्तजयन्ती महापर्व की शुभकामनाएँ अर्पित करना था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि अपने निवास के प्रवेश द्वार पर, एक छड़ी के सहारे खड़े होकर, 86 वर्षीय बेनेडिक्ट 16 वें ने सन्त पापा फ्राँसिस का स्वागत किया। इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने बेनेडिक्ट 16 वें से कहा, "आपको स्वस्थ हालत में देखना वास्तव में सुखद है।"
परमाध्यक्षीय पद का त्याग करने के बाद से केवल चार बार सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें टेलेविज़न पर दिखे हैं। इस बार वे काफ़ी स्वस्थ एवं सचेत दिखाई दिये।
वाटिकन की विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों सन्त पापाओं ने निवास के प्रार्थनालय में, कुछ देर प्रार्थना की फिर निवास की बैठक में लगभग 30 मिनटों तक बातचीत की। बेनेडिक्ट 16 वें के साथ व्यक्तिगत बातचीत के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष जॉर्ज गेन्सवाईन तथा निवास की देख-रेख करनेवाली धर्मबहनों एवं अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें भी क्रिसमस की शुभकामनाएं अर्पित की।
सेवानिवृत्त सन्त पापा से विदा लेते सन्त पापा फ्राँसिस ने कहाः "मेरी क्रिसमस, मेरे लिये प्रार्थना कीजिये।" इसके उत्तर में बेनेडिक्ट 16 वें बोलेः "सदैव, सदैव, सदैव"।
ग़ौरतलब है कि फरवरी सन् 2013 में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, यह कहकर कि उनके पास इतना शारीरिक एवं आध्यत्मिक सामर्थ्य नहीं था कि वे 1.2 अरब सदस्यों वाली काथलिक कलीसिया का, उचित ढंग से, मार्गदर्शन कर सकें, काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष का पद त्याग दिया था। काथलिक कलीसिया के इतिहास में लगभग 600 साल के बाद किसी सन्त पापा ने अपना पद त्यागा था।












All the contents on this site are copyrighted ©.